Breaking News

बादशाहो का दूसरा गाना ‘पिया मोरे’ रिलीज, नजर आई सनी और इमरान की हॉट केमिस्ट्री

मुंबई : अजय देवगन स्टारर फिल्म बादशाहों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का पहला गाना रश्के कमर रिलीज हो चुका है. इस गाने को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. बादशाहो का दूसरा गाना ‘पिया मोरे’ रिलीज हो गया है. इस गाने से पहले इसका पोस्टर लॉन्च किया गया. सनी लियोनी ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

गाने में सनी और इमरान की शानदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है. गाने में सनी देसी लड़की के अंदाज में नजर आ रही हैं. पहली बार इमरान और सनी की रोमांटिक और सिजलिंग जोड़ी देखने को मिलेगी. इस गाने में सनी की हॉट और खूबसूरत लग रही हैं.

गाने के पोस्‍टर में सनी की कमर पर इमरान हाशमी अपना सिर टिकाए नजर आ रहे हैं.

मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी ‘बादशाहो’ इमरजेंसी की पृष्‍ठभूमि पर बेस्ड फिल्‍म है.

बीते दिनों बादशाहों के पोस्टर्स रिलीज हुए थे. इन पोस्टर्स में  अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, ईशा गुप्‍ता, विद्युत जामवाल के फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ है.

यह फिल्‍म 1 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Loading...

Check Also

राज कुंद्रा के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही 2021 से लंबित है : प्रशांत पाटिल, राज कुंद्रा के वकील

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : हालाँकि, मामले के रिकॉर्ड स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि ...