ब्रेकिंग:

बढ़ते केसों को देखते हुए केद्र सरकार ने पांच राज्यों को लिखी चिट्ठी कहा- कोविड को लेकर हो जाएं सतर्क

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर जैसे-तैसे  मामले कम आना शुरू हुए थे उसी बीच केंद्र ने वायरस के आए नए स्वरुप ‘एक्सई’ और फिर से मामले बढ़ने को लेकर चिंता व्यक्त की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जताते हुए महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिखते हुए उनसे वहां पर कोरोना के बढ़े मामले और इसके प्रसार की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और मिजोरम के अथॉरिटीज से संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी लगातार बनाए रखनी की जरुरत है। साथ ही कहा कि बढ़ते मामले की संख्या को रोकने के लिए पांच सूत्रीय रणनीति को अपनाया जाए। आगे कहा कि इन पांच सूत्रीय रणनीति टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना से संबंधित सही व्यवहार को अपनाया जाए। अधिकारियों से ‘एक्सई’ को लेकर पैनी नजर रखने को कहा।

 

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com