पटना: जब तक बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, तब तक राजद अध्यक्ष लालू यादव तक मान कर चलते थे कि राज्य में नीतीश कुमार का विकल्प उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही होंगे. लेकिन इस सम्बन्ध में अटकलों पर विराम लगाते हुए आज लालू यादव ने कहा कि फिलहाल चुनाव अभी दूर है और समय आने पर सीएम चेहरा तय होगा. लालू शुक्रवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे यहां कोई मारामारी नहीं हो रही है कि हमको उम्मीदवार बनाओ, इसलिए इस सम्बन्ध में फिलहाल बयान देना बेमानी है. लालू के इस सफाई के बाद फिलहाल पार्टी में इस मुद्दे पर हो रही बहस पर विराम लगेगा. इससे पूर्व बिहार राजद के अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे ने कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसपर पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी और रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा था कि इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये घोषणा ऐसी ही है कि पानी में मछली नहीं, लेकिन नौ-नौ मन हिस्सा लगा दिया गया. लालू फिलहाल इन नेताओं को नाखुश नहीं करना चाहते.
वहीं, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव को हमेशा उनका आशीर्वाद है. तेजप्रताप ने कहा कि उन्होंने अपना समर्थन और आशीर्वाद तेजस्वी को दिया था. लेकिन माना जा रहा है कि लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को ये बात पसंद नहीं कि तेजस्वी यादव का नाम इतना बढ़-चढ़ कर लिया जाए.