
पणजी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के पंजाब दौरे के दौरान कथित सुरक्षा उल्लंघन को लेकर राजनीति की जा रही है। केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर जिस तरह की राजनीति की जा रही है, वह सही नहीं है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, तो आम आदमी की सुरक्षा भी। लेकिन राजनीति दोनों तरफ (भाजपा और कांग्रेस) हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में एक रैली में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम करने के कारण उनका काफिला फ्लाईओवर में लगभग 20 मिनट तक फंस गया था। उच्चतम न्यायालय ने कथित सुरक्षा उल्लंघन की जांच की अगुवाई के लिए शीर्ष न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा को नियुक्त किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat