
मुंबई। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है और दर्शकों का इस पर मिला जुला रियेक्शन रहा है। इस बीच करणी सेना ने फिल्म को लेकर काफी बवाल किया है और फिल्म कंट्रोवर्सी में फंस गई है।
करणी सेना का कहना है कि फिल्म का नाम पूरा रखा जाए। यानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान। सेना का कहना है कि इस तरह से सिर्फ पृथ्वीराज लिखे जाने से सम्राट का अपमान होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक यश राज फिल्म्स ने फैसला किया है कि वे टाइटल नहीं बदलेंगे। फिल्म को रिलीज होने में बमुश्किल कुछ ही दिन बचे हैं। वे अब टाइटल बदलना नहीं चाहते हैं। हम सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि हमने राजा को उनकी सारी महिमा में चित्रित किया है और हमने जितना हो सके उतना इतिहास बनाए रखने की कोशिश की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat