वाशिंगटन: पुलवामा आतंकी हमले पर अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले की निंदा की और इसे ‘भयावह’ बताया। ट्रंप ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। ट्रंप ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुलवामा हमले पर मुझे रिपोर्ट्स मिल रही हैं, हम इस पर सही समय पर बयान देंगे। ट्रंप ने कहा कि पुलवामा में जो भी हुआ वह भीषण था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी कहा कि पाकिस्तान को आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम भारत के साथ खड़े हैं। विदेश विभाग के डिप्टी प्रवक्ता रॉबर्ट पॉलडिनो ने कहा कि हम पाकिस्तान के संपर्क में भी हैं उससे इस मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है। बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया था। भारत की मांग है कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर कार्रवाई करे अन्यथा भारत को सौंप दे। ट्रंप ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। ट्रंप ने बयान जारी करते हुए कहा कि पुलवामा हमले पर मुझे रिपोर्ट्स मिल रही हैं, हम इस पर सही समय पर बयान देंगे
Suryoday Bharat Suryoday Bharat