दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के बावजूद गठबंधन को लेकर तमाम अटकलें अब भी जारी हैं. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. शनिवार को इस संबंध में चर्चा के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के साथ बैठक की. यह बैठक शनिवार सुबह 10:00 बजे राहुल गांधी के आवास पर हुई. इसके बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने अपने आवास पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक बुलाई. इस बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि गठबंधन पर जो भी फैसला होगा,
वह हम सभी को मान्य होगा. मगर फिलहाल शीला दीक्षित ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी. फिर दोपहर बाद तकरीबन 3:00 बजे दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको शीला दीक्षित के घर पहुंचे. पीसी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर राहुल गांधी ने अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. अभी हम लोग गठबंधन पर सिर्फ चर्चा कर रहे हैं. चाको ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर अभी रास्ते खुले हुए हैं. पंजाब और हरियाणा के बारे में हो रही बातचीत से पीसी चाको ने इनकार करते हुए कहा कि अगर गठबंधन होगा, तो सिर्फ दिल्ली की सात सीटो के लिए होगा. उन्होंने साफ किया कि दूसरे राज्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है.
आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर शीला दीक्षित की नाराजगी की बात से इनकार करते हुए पीसी चाको ने कहा कि शीला दीक्षित नाराज नहीं हैं. हम लोग एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. इससे पहले शीला दीक्षित ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से साफ इनकार कर दिया था, जिसकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की थी. इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जारी करते समय एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने भी कहा था कि दिल्ली में जैसी स्थिति होगी, वैसे कदम बढ़ाया जाएगा. गठबंधन को लेकर रास्ते खुले हुए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटे हैं, जिनमें चांदनी चौक लोकसभा सीट, उत्तर पूर्व दि्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat