नयी दिल्ली। माकपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सैन्य बलों का राजनीतिकण करने का आरोप लगाया है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा में सैन्य बलों को लेकर दिये बयान की निंदा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री सेना को भी राज्यों में बांटना चाहते हैं .
येचुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के हवाले से यह आरोप लगाया है जिसमें उन्होंने कहा था हिमाचल प्रदेश के जवान कश्मीर में पत्थरबाजों द्वारा निशाना बनाये जा रहे हैं। मोदी ने कल हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये यह बात कही थी। येचुरी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री के इस बयान के जवाब में पूछा कि क्या मोदी सेना को भी राज्यों में बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा ‘‘ पीएम द्वारा सेना के राजनीतिकरण की यह अप्रत्याशित शुरूआत है।