Breaking News

पांच सितंबर से चलेगी लखनऊ मेट्रो, न्यूनतम किराया दस रूपये

लखनऊ । राजधानी की जनता को मेट्रो का तोहफा पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) को मिलने जा रहा है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ट्रांसपोर्ट नगर से मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पहले चरण में पांच ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं छह सितंबर से पब्लिक के लिए मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने मेट्रो की समय सारिणी सुबह छह बजे से रात दस बजे तक रखी है। रात में संचालन मेट्रो का बंद रहेगा।


एलएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शासन की ओर से पांच सितंबर की तिथि बताई गई है। पांच ट्रेनों को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच चलाया जाएगा। 14 अगस्त को लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन को रेल मेट्रो संरक्षा आयुक्त से क्लीयरेंस मिलने के बाद से ही मेट्रो प्रशासन प्रयास में था कि उसे शासन से मेट्रो संचालन की तिथि मिले। सोमवार की दोपहर एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कई घंटे तक शासन में रहे। देर शाम उन्हें शासन से पांच सितंबर की तिथि मिलते ही, उन्होंने मेट्रो के आला अफसरों के साथ बैठक करके दिशा निर्देश जारी किए।

Loading...

Check Also

पहले अपने गिरेबान में झाँकना सीख लीजिए..: अतुल मलिकराम

अंबानी जी ने अपने सागर में से एक गागर पानी निकाला है, सागर भी उन्हीं ...