
अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह कल शनिवार 17 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2022 तक धर्मशाला (कांगड़ा) हिमांचल प्रदेश के भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री कल लखनऊ से प्रस्थान कर सायं यूपी सदन नई दिल्ली पहुंचेगे और रात्रि विश्राम के पश्चात 18 सितम्बर रविवार को गग्गल एयरपोर्ट धर्मशाला (कांगड़ा) हिमांचल प्रदेश पहुंचेगे। हिमांचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित डी0 पोलो क्लब एवं स्पा रिजार्ट, धर्मशाला हिमांचल प्रदेश में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन होटल रेडिसन ब्लू, धर्मशाला में अपराह्न 03ः00 बजे आयोजित किया गया है। इसके पश्चात 19 सितम्बर सोमवार को डी0 पोलो क्लब एवं स्पा रिजार्ट, धर्मशाला हिमांचल प्रदेश में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।अगले दिन मंगलवार 20 सितम्बर को इसी राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेंगे तथा 21 सितम्बर बुधवार, 2022 को धर्मशाला से प्रस्थान कर नई दिल्ली यूपी सदन पहुंचेगे और बुधवार को ही सायं 07ः00 बजे तक लखनऊ वापस आयेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat