Breaking News

परिवहन मंत्री ने रोडवेज बसों का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से पूछा- कोई असुविधा तो नहीं है आप लोगों को

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने वाराणसी-प्रयागराज पर मंगलवार को दो रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परिवहन मंत्री ने यात्रियों से कहा, नमस्कार मैं परिवहन मंत्री हूं…कोई असुविधा तो नहीं है आप लोगों को? सब ठीक है? सब के टिकट काटे हैं ना?

बताया जा रहा है कि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर जा रही रोडवेज बसों का औचक निरीक्षण करने के दौरान साफ सफाई व्यवस्था देखा, साथ ही बस कंडक्टर से टिकट के बारे में जानकारी ली, इतना ही नहीं चालक तथा कंडक्टर को वर्दी पहनने की हिदायत देते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों का हालचाल जाना। मंत्री दयाशंकर सिंह ने यात्रियों से कोई समस्या होने पर विभाग के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पदभार ग्रहण करने के बाद से ही परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत हैं।

Loading...

Check Also

ईवीएम पर प्रश्न : एलन मस्क ने पूर्व आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से कहा, ‘कुछ भी हैक किया जा सकता है’…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ...