इटावा। पशुपालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जनपद फिरोजाबाद के रामनगर थाना लाइनपार निवासी सुभाषचंद्र पुत्र बाबूलाल ने बताया कि थाना बलरई के ब्राह्मणी देवी मंदिर पर दर्शन करने के दौरान ग्राम नगला तौर निवासी प्रतीक्षा देवी पत्नी संजय ने काफी घुलमिल जाने पर कहा कि वह आशा पद पर अस्पताल में कार्यरत है और वही डॉक्टर के लखनऊ में सचिव से मेलमिलाप होने के नाते पशुविभाग में तुम्हारे पुत्र व पड़ोसी प्रशांत की नौकरी लगवा देंगे तो नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपये नगद व साथ ही आवश्यक नौकरी सम्बंधित पत्रावली सतीश यादव नाम के व्यक्ति को दिलवाए थे।
बाकी तयशुदा मोटी रकम जोइनिंग के बाद देनो को कह दिया था। रुपये लेने के कई महीनों बाद एक नियुक्ति पत्र नही दिया व बाकी रकम की मांग करते हुए फर्जी कार्य कराने की धमकी देने लगे तो पीड़ित को शक होने पर जानकारी से पता चला ये नौकरी लगवाने के नाम से ठगी करते हैं। इस कार्य मे उक्त महिला प्रतीक्षा सहित ऋषभ पुत्र प्रभंजन निवासीगढ़ ग्राम नगला तौर के साथ तीसरा व्यक्ति सतीश यादव पुत्र मिलाप यादव निवासी नगला भूरे सैफई हाल निवास नगलराम सुन्दर के खिलाफ नामजद मामले की तहरीर पर थाना पुलिस ने दो लाख की ठगी करने आदि धराये लगाकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
नौकरी के नाम पर ठगी मामले में महिला सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat