Breaking News

नियमित सेक्स से होते है शरीर को इतने फायदे

सेक्स जीवन का एक अहम हिस्सा है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आपको शायद जानकर हैरानी होगी की नियमित सेक्स से आपको कई फायदें भी होते है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. – सेक्स के दौरान हमारे शरीर से ऑक्सिटॉसिन हॉर्मोंस नामक हार्मोन निकलता है. जो रिश्तो में मजबूती और विश्वास लाते है. इस हार्मोन को  ‘लव हॉर्मोन’ भी कहा जाता है.

– नियमित सेक्स करने से ब्लड प्रेशर कण्ट्रोल करने में भी मदद मिलती है.

– हफ्ते में एक या दो बार सेक्स करने से  इम्यूनोग्लॉबिन नामक एंटीबाडी शरीर से रिलीज़ होता है. जो सर्दी जैसे आम इन्फेक्शन को रोकने में मदद करता है.

– सेक्स को लेकर सबसे बड़ा भ्रम ये है अधिक उम्र के पुरुषो द्वारा सेक्स करने पर हार्ट अटैक आने की संभावनाए बढ़ जाती है. लेकिन हाल ही में हुए एक शोध में इस बात को झूठ बताया गया है.

– एक शोध के अनुसार, नियमित सेक्स करने से आपके आत्मसम्मान में बढ़ोतरी होती है.

– सेक्स मोटापा घटाने के लिए उपयुक्त तरीका है. करीब आधे घंटे के सेक्स सेशन से 85 कैलरीज तक बर्न हो जाती है.

– सेक्स करने से  एंड्रोफिन हॉर्मोन में बढ़ोतरी होती है. जिसकी मदद से दर्द में कमी आने लगती है.

-रोजाना सेक्स करने से अनिंद्रा की समस्या से निजात मिलने के साथ ही तनाव और डिप्रेशन जैसी समस्याओ से भी मुक्ति मिल जाती है.

Loading...

Check Also

बारिश में इंफेक्शन से बचने के लिए अपनाएं इंटिमेट हाइजीन टिप्स

लखनऊ। मानसून में ह्यूमिडिटी लेवल काफी ज्यादा हाई होता है। इस मौसम के दौरान महिलाओं ...