लखनऊ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पूर्व कैबिनेट मन्त्री तथा कांग्रेस विधान मण्डल दल के पूर्व उप नेता नवाब कौकब हमीद के निधन से मैने अपना एक सच्चा मित्र खो दिया है । नवाब कौकब हमीद जी 5 बार विघान सभा के सदस्य रहे, वे एक ईमानदार, अत्यंत विनम्र स्वभाव के और साहसी व्यक्तित्व के धनी थे, जो अपनी बात पूरी दृृढता के साथ कहते थे, उनमें कौमी एकता तथा किसानों की समस्या पर दो टूक अपनी बात कहने का साहस था। उनके निधन से एक अच्छा इंसान, तथा गरीबों का हितैषी हमने खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। मैं, नवाब कौकब हमीद को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ, तथा उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ ।
नवाब कौकब हमीद के निधन से मैने अपना एक सच्चा मित्र खो दिया: प्रमोद तिवारी
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat