Breaking News

नरेंद्र मोदी को “भगवान का उपहार’ बताने वाले भाजपा नेताओं से शिवसेना ने कहा कि नागरिक ‘भगवान’ हैं

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भारत को भगवान का उपहार’ बताने वाले भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए इसके सहयोगी दल शिवसेना ने कहा कि नागरिक ‘भगवान’ हैं, लेकिन सरकार ने नोटबंदी के बाद उन्हें भिखारी बना दिया. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा कि औपनिवेशिक दौर में कई लोगों ने ब्रिटिश शासन को ‘ईश्वर का शासन’ बताया था. शिवसेना ने कहा कि लेकिन ब्रिटिश सरकार ईश्वर का उपहार नहीं थी, क्योंकि इसने केवल जनता को लूटा. ‘सामना’ में कहा गया, वे (अंग्रेज) ‘फूट डालो और शासन करो’ के सिद्धांत से यहां 150 साल डटे रहे. जो लोग मानते हैं कि वर्तमान सरकार ईश्वर की सरकार है, उन्हें ईश्वर का अपमान करना बंद करना चाहिए. नागरिक ईश्वर हैं और वे नोटबंदी के कारण भिखारी बन गए हैं.’शिवसेना ने मोदी सरकार पर कई मुद्दों का श्रेय लेने के लिए विज्ञापन पर बड़ी मात्रा में धन खर्च करने का आरोप भी लगाया. बुलेट ट्रेन पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी में, शिवसेना ने कहा कि यह परियोजना मोदी सरकार का ‘उपहार’ है.

उन्होंने पूछा कि उसने तब श्रेय क्यों नहीं लिया, जब तीन दिन पहले मुंबई में मलाड और गोरेगांव स्टेशनों के बीच पटरी पार करते वक्त एक ट्रेन से कुचलकर तीन महिला श्रमिकों की मौत हो गई थी.

Loading...

Check Also

पीडीए के माध्यम से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना लक्ष्य : अखिलेश यादव 

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...