ब्रेकिंग:

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले शख्स पुलिस के कब्जे में, बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

लोहरदगा : पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में भाकपा माओवादी के तीन समर्थक गिरफ्तार हुए हैं. सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गुनी व हुंदी गांव से तीनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों शख्स दस लाख के इनामी एरिया कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के लिए हथियार-कारतूस और दैनिक जरूरत का समान सप्लाई करते थे. नक्सलियों के समर्थन में वे दोनों कई गतिविधियां चलाते थे. पुलिस ने तीनों के पास से एसएलआर और एके-47 प्रतिबंधित हथियार के 118 जिंदा कारतूस, नक्सली पोस्टर और बैनर भी बरामद किया है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार अपराधियों में अशोक भगत, पिता- विश्राम भगत और प्रताप भगत, पिता- जगन्नाथ भगत सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के गुनी व चपाल गांव निवासी हैं.

वहीं, शकील अंसारी, पिता-अमानत अंसारी सदर थाना क्षेत्र के जुरिया बड़का टोली निवासी है. नक्सल अभियान में किस्को थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, सेरेंगदाग थाना प्रभारी रामरेखा सिंह, AG- 26 कमांडर प्रताप सुरीन, AG-06 कमांडर विभास तिर्की, CRPF के 158सी कमांडर मो खुर्शीद, CRPF के 158सी के कमांडर उदय कुमार,SAT-192 के कमांडर नेलशन मिंज,SAT-4 के कमांडर दिनेश उरांव सहित झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, सैट व जिला पुलिस बल के सशस्त्र बल के जवान शामिल हैं. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

Loading...

Check Also

भारतीय रेलवे और भारतीय स्टेट बैंक में रेलवे कर्मचारियों को बीमा लाभ के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत के दो प्रमुख संस्थानों – दुनिया के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com