
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली होने वाली बड़ी साजिश को फिलहाल नाकाम कर दिया गया है। मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और दिल्ली एयरपोर्ट पर 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। नई दिल्ली रेलवे की पार्किंग से 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह कारतूस अजमेरी गेट वाली वीवीआईपी पार्किंग से पीसीआर स्टॉफ को मिले हैं। फिलहाल ये कारतूस किसके हैं और इन्हें यहां किसने रखा है, इसकी जांच की जा रही है। रेलवे की डीसीपी का कहना है कि ये सभी कारतूस देखने में सरकारी लग रहे हैं, जिन्हें बाद में दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि हो सकता है आरपीएफ की टीम से ये कारतूस वहां छूट गए हों, लेकिन फिलहाल दिल्ली पुलिस की जांच जारी है।
वहीं, आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री के बैग से 6 कारतूस मिले। बाद में सीआईएसएफ के जवानों ने उसको एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सरे मशीन में तलाशी के दौरान बैग में कारतूस जैसी चीज दिखी थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat