ब्रेकिंग:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे : प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गले लगाकर किया स्वागत .

लखनऊ : दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत रविवार सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गले लगाकर किया. रविवार सुबह यामानाशी के माउंट फ्यूजी होटल में आबे ने पीएम मोदी को गले लगाया. पीएम मोदी भारत-जापान वार्षिक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने जापान गए हैं. पीएम मोदी और आबे के बीच में दोपहर 1:30 बजे मुलाकात होगी. इससे पहले पीएम मोदी 11 बजे फानुक रोबोटिक्‍स सेंटर जाएंगे.

Image result for प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान दौरे : प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने गले लगाकर किया स्वागत . photo

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां पहुंचने के बाद कहा कि जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ उनकी बैठक दोनों देशों के मजबूत रिश्तों में एक नया अध्याय जोड़ेगी. भारत-जापान के बीच वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को टोक्यो पहुंचने के बाद उन्होंने यह बात कही.दोनों देशों के बीच रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत बनाने पर चर्चा होगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, “शिंजो आबे के साथ वार्षिक सम्मेलन के लिए टोक्यो पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जापान उन कुछ देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत वार्षिक सम्मेलन करता है. यह हमारे संबंधों की असाधारण मजबूती को दिखाता है.”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “टोक्यो पहुंच गया हूं. मैं आश्वस्त हूं कि यह यात्रा भारत और जापान के मजबूत रिश्ते में नया अध्याय जोड़ेगी.” जापान रवाना होने से पहले शुक्रवार को बयान जारी कर मोदी ने कहा, ‘‘जापान हमारा मूल्यवान सहयोगी है. हमारा जापान के साथ विशेष सामरिक एवं वैश्विक गठजोड़ है. जापान के साथ हमारे आर्थिक, सामरिक सहयोग में हाल के वर्षो में काफी बदलाव आया है. आज हमारा सहयोग काफी गहरा एवं उद्देश्यपूर्ण है.’’

पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और जापान के बीच सहयोग भारत की एक्ट ईस्ट नीति और मुक्त, खुली तथा समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र के प्रति दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता के मजबूत स्तम्भों पर आधारित है. प्रधानमंत्री ने कहा था, “सितंबर 2014 में मेरी प्रधानमंत्री के रूप में पहली जापान यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ यह 12वीं बैठक होगी.”उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बीच यह पूरक भाव ही भारत और जापान को विजयी युग्म बनाता है. जापान आज के समय में भारत के आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी आधुनिकीकरण में सबसे विश्वसनीय सहयोगी है.’’ उन्होंने कहा था कि मुम्बई-अहमदाबाद हाई स्पीड कारिडोर और समर्पित फ्रेट कॉरीडोर जैसी परियोजनाएं दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय एवं मजबूत आर्थिक सहयोग को प्रदर्शित करते हैं.

उन्होंने कहा कि जापान हमारे देश में ‘मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसी राष्ट्रीय पहल में आगे बढ़कर सहयोग कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि वे नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी एवं सर्वश्रेष्ठ पहल में विश्व स्तर पर जापान के नेतृत्व को महत्व देते हैं. इस यात्रा के दौरान उन्हें रोबोटिक्स के क्षेत्र में जापान की उच्च क्षमताओं को देखने का अवसर मिलेगा.

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com