
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्रियों व उनके योगदान को भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान का जिक्र करते हुए गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, आज दुर्भाग्य इस बात का है कि केंद्र की मौजूदा सरकार में पिछली सरकारों के प्रधानमंत्रियों और उनके योगदान को भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है। उसी के तहत ये लोग उनके बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, मेरे ख्याल से दुनिया के किसी भी मुल्क में ऐसा नहीं होता होगा कि आप अपनी-अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनें और पुरानी विरासत को भुला दें। यह मैं देश में पहली बार देख रहा हूं। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि देश किस दिशा में जा रहा है, किसी को नहीं मालूम। देश किस दिशा में जाएगा, कोई नहीं जानता।
गहलोत ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा, आज देश में आग लगी हुई है, दंगे हो रहे हैं, तनाव और हिंसा फैली हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री को शांति बनाए रखने की अपील करनी चाहिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat