
अशोक यादव, लखनऊ। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 24 अप्रैल, शुक्रवार को बढ़कर 23,452 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 723 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 17,915 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 491 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 4814 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat