ब्रेकिंग:

देश की संप्रभुता व अखंडता के प्रति उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बेहद गंभीर

राहुल यादव, लखनऊः प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कहा है कि देश की सुरक्षा के प्रति सरकार बेहद गंभीर और सतर्क है और हर स्तर पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि 59 चाइनीज मोबाइल ऐप भारत सरकार द्वारा बंद कर दिए गए हैं । उन्होंने कहा भारत की संप्रभुता व अखंडता के लिए को बरकरार रखने के लिए  यह ऐप मोबाइल और नान मोबाइल इंटरनेट डिवाइस में  बैन किये गये हैं।  उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप बंद करके संदेश दे दिया है कि देश की सुरक्षा के प्रति सरकार बेहद गंभीर व सतर्क हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश  लो०नि०वि० की सड़कों ,भवनो ,सेतुओ, आर ०ओ ०बी ,फ्लाईओवर आदि के निर्माण में चीन के किसी उत्पाद का प्रयोग नहीं किया जाएगा ।उन्होंने स्वदेशी अपनाकर स्वावलंबन की ओर बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा है कि हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है और हमें ऐसा करके दिखाना है कि हम दुनिया को तमाम चीजों  को एक्सपोर्ट कर सकें। उन्होंने लो०नि०वि०,सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम  के  अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ,यदि निर्माण कार्यों में कहीं किसी चीनी उत्पाद का प्रयोग हो रहा है तो उसे  कदापि प्रयोग न किया जाए ।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com