नई दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में बुधवार सुबह सुरक्षा अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तु देखी। इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट कार्गो टर्मिनल को घेर लिया गया है। साथ ही संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुला लिया गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आज सुबह जांच के दौरान हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल में कुछ संदिग्ध वस्तु देखी गई। इसे देखकर यह पता नहीं चल पा रहा था कि यह किस प्रकार के उपकरण है। लिहाजा एहतियात बरते हुए तत्काल कार्गो टर्मिनल को चारो ओर से घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु की जांच की। जांच में पाया गया कि यह मारुति का स्पेयर पाट्र्स है। किसी ने इसे प्रकार रख दिया था कि संदिग्ध वस्तु लग रही थी। बम निरोधक दस्ते की पुष्टि के बाद हवाई अड्डा प्रशासन ने राहत की सांस ली।