Breaking News

दिल्ली के मानसरोवर पार्क में एक ही परिवार की चार महिलाओं समेत पाँच लोगों की हत्या

नई दिल्ली। दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में 5 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। मरने  वालों में 4 महिलाएं हैं। इनके नाम उर्मिला जिंदल (65), संगीता गुप्ता (42), नूपुर जिंदल (35) और अंजलि जिंदल (33) हैं। वारदात के बारे में फिलहाल ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन इन हत्याओं के पीछे ज़मीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीम के साथ डीसीपी मौके पर पहुंचे चुके हैं और मामले की जांच जारी है।  बताया जा रहा है कि जिंदल परिवार में कुल सात भाई हैं, जिनमें से चार का परिवार मानसरोवर पार्क स्थित जिंदल ऑइल मिल वाले घर में रहता था। इनमें से राम किशन जिंदल की मौत 4-5 साल पहले हो चुकी है। उन्हीं की पत्नी उर्मिला जिंदल और तीन बेटियों की हत्या हुई है।

Loading...

Check Also

हाईसेंस ने पश्चिमी भारत के ऑफ़लाइन मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बनाई विशेष रणनीति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंस सेक्टर में वैश्विक रूप से ...