दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में रविवार सुबह कई इलाकों में बारिश हुई, जबकि कई इलाके सूखे ही रहे। हालांकि मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली के मयूर विहार में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं, हापुड़ में देर रात तेज बारिश हुई। इसके अलावा भी कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे पहले शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदलते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोपहर बाद उमस से थोड़ी राहत मिली। सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली रिज एरिया में हुई। रविवार को भी बारिश होने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे के बीच औसतन .80 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड गई।
दिल्ली रिज एरिया में सबसे ज्यादा 11 मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई। लोदी रोड पर 2.2 मिलीमीटर व पालम में 2 मिली बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। हफ्ते भर तक रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर भी जारी रहेगा। हालांकि मौसम सुहाना बना हुआ है। दिल्ली के मयूर विहार में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। वहीं, हापुड़ में देर रात तेज बारिश हुई। इसके अलावा भी कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे पहले शनिवार को भी मौसम का मिजाज बदलते ही दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोपहर बाद उमस से थोड़ी राहत मिली।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat