सलमान खान स्टारर दबंग 3 का मोस्टवेटेड ट्रेलर बुधवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। दबंग 3 के स्टार्स सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, अरबाज खान और डायरेक्टर प्रभुदेवा भी इस मौके पर नजर आए। तस्वीरें देखने के लिए स्क्रॉल करें। लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर के साथ पोज दिया। सई मांजरेकर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना डेब्यू 2010 में आई दबंग की पहली सीरीज से किया था। इस फिल्म में भी वह रज्जो की अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगी।
टीम दबंग 3 ने ट्रेलर लॉन्च में फोटोग्राफर्स के लिए पोज दिया। दबंग 3 हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। सलमान ने बताया, “हमने साउथ की फिल्में देखी हैं, जो यहां अच्छा प्रदर्शन करती हैं। अब, मुझे लगता है कि यह हमारा समय है। फिल्म एक परफेक्ट एंटरटेनर है, लोगों को वहां भी इसे पसंद करना चाहिए।” हालांकि, सलमान फिल्म के नॉन हिंदी एडिशन के लिए डब नहीं करेंगे। दबंग 3 के बाद, सलमान एक बार फिर प्रभुदेवा के साथ राधे में साथ दिखेंगे। पहले यह अनुमान लगाया गया था कि राधे वांटेड का सीक्वल है लेकिन सलमान ने यह भी साफ किया कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं कहूंगा, यह वांटेड का ’बाप’ है”
दबंग 3 के ट्रेलर लांच पर पहुंचे स्टार्स, सलमान ने राधे के बारे में कही ये बात
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat