ब्रेकिंग:

थाने में फायरिंग का मामला: पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, 2 हेड कांस्टेबल बर्खास्त

अलवर : राजस्थान पुलिस ने अलवर जिले के बहरोड थाने में गत शुक्रवार को हुई फायरिंग में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए 2 हेडकॉस्टेबल को बर्खास्त कर दिया और एक पुलिस उप अधीक्षक, संबंधित थानाधिकारी, एक हेडकॉस्टेबल एवं एक कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया है. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि हेडकॉस्टेबल रामावतार एवं विजयपाल को बर्खास्त किया गया है. क्षेत्र में पूर्व में वृत्ताधिकारी रहे जनेश सिंह तंवर, वर्तमान थानाधिकारी सुगन सिंह, हेडकॉस्टेबल सुनील एवं कॉस्टेबल कृष्ण कुमार को निलंबित किया गया है. वृत्ताधिकारी रामजीलाल को एपीओ किया गया है. उन्होंने बताया कि बहरोड थाना क्षेत्र के शेष सभी 69 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं उनके स्थान पर अन्य पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.  उन्होंने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक अतुल साहु को बहरोड़ एवं नवाब खान को भिवाड़ी वृत्ताधिकारी पद पर लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि गत छह सितम्बर को अपराधी प्रवृत्ति के करीब 10—15 लोग थाने में घुस गये थे और वे ए के—47 से अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर :28: को लेकर फरार हो गये थे. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि हेडकॉस्टेबल रामावतार एवं विजयपाल को बर्खास्त किया गया है. क्षेत्र में पूर्व में वृत्ताधिकारी रहे जनेश सिंह तंवर, वर्तमान थानाधिकारी सुगन सिंह, हेडकॉस्टेबल सुनील एवं कॉस्टेबल कृष्ण कुमार को निलंबित किया गया है.

Loading...

Check Also

बीजापुर में ब्लास्ट, डीआरजी का जवान दिनेश नाग शहीद

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बीजापुर : नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com