नई दिल्ली: तालिबानी आतंकवादियों ने गुरुवार को अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के एक प्रमुख जिले पर कब्जा कर लिया। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “तालिबानियों ने भीषण लडा़ई के बाद एक बार फिर जानी खिल जिले पर कब्जा कर लिया.”
जानी खिल जिला 25 जुलाई को तालबिान के चंगुल में चला गया था, लेकिन सरकारी सुरक्षा बलों ने दो दिन तक चली लड़ाई के बाद इसे अपने नियंत्रण में ले लिया था.
पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि क्षेत्र में नागरिकों को मारे जाने से बचाने के लिए सुरक्षा बल पीछे हट गए. क्षेत्र में लड़ रहे सूत्रों के मुताबिक, पिछले दो दिनों में जानी खिल पर नियंत्रण को लेकर पच्चीस से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।