नई दिल्ली : किसी के लिए भी अपने जीवनसाथी से अलग होना आसान नहीं होता है। अगर ऐसा होती है तो उसे दर्द के साए में जीना पड़ता है। ऐक्ट्रेस ऐंजलिना जॉली ने हाल ही में खुलासा किया है कि ब्रैड पिट के साथ तलाक के बाद उनका दिल टूट गया था और वह बाथरूप में शॉवर के नीचे रोती रहती थीं ताकि उनके बच्चों को पता न चले।
ब्रैड पिट और जॉली अपने 13 साल के रिलेशनशिप के बाद अलग हुए थे। जॉली ने कहा, ‘यह मेरे लिए सबसे कठिन समय था। मैं अपनी मां के लिए भी काफी चिंतित थी इसलिए मैं नहीं चाहती थी कि मेरे बच्चे मेरे लिए चिंतित हों। इसलिए मैं उनके सामने रोने के बजाय शॉवर के नीचे रोती रहती थी। मैं उन्हें ऐसा जताना चाहती थी कि सबकुछ ठीक है और परेशान होने की कोई बात नहीं है।’
बता दें कि सितंबर 2016 में जॉली और पिट ने अचानक अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद ऐंजलिना जॉली ने कोर्ट से अपने 6 बच्चों की कस्टडी भी मांगी थी, हालांकि उन्होंने कोर्ट से कहा था कि वह ब्रैड पिट को अपने बच्चों से मिलने की इजाज़त दे सकता है।