मीटू कैंपेन ने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोरी थी। एक्ट्रेस तनुश्री ने आपबीती सुना कर पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। अब एक बार फिर तनुश्री चर्चा का विष्य बन गई है। मीटू कैंपेन के जरिए तनुश्री ने फिर नाना पाटेकर, गणेश आचार्य राकेश सारंग, सामी सिद्दीकी और राखी सावंत की आलोचना की है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा- मैंने खुद फिल्म हॉर्न ओके प्लीज गाने के लिए गणेश आचार्य की सिफारिश की थी लेकिन जब मुझे मदद की जरूरत थी उन्होंने ने मुझे हेल्प नहीं की। पुलिस में लिखी एफआईआर में 4 लोगों के नाम शामिल है। मेरा शोषण सिर्फ नाना ने नहीं किया है बल्कि इसमें वो चार लोग भी शामिल है। उस दौरान मैं 24 साल की थी। मैं बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती थी। इस हादसे के बाद गणेश आचार्य ने मेरे बारे में इंडस्ट्री में गलत बाते फैलाई और मेरे करियर को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
राखी सावंत को मेरे सामने खड़ा करना और मुझ पर अपमानजनक आरोप लगाना इसके पीछे सिर्फ गणेश आचार्य का ही दिमाग था। मुझे इस बात का पता अब चला है कि 10 साल पहले और अभी 6 महीने पहले मेरे साथ जो हुआ हैं वो गणेश आचार्य का किया हुआ है। मैं इतनी बेइज्जती सहकर भी मैं जिंदा हूं। अपने स्टेटमेंट को आगे बढ़ाते हुए तनुश्री ने कहा-मैंने राखी सावंत, गणेश आचार्य, नाना पाटेकर, राकेश सारंग और प्रड्यूसर सामी सिद्दीकी को दिल और आत्मा से बददुआ देती हूं। आपके बच्चों को भी मेरी तरह मानसिक और भावनात्मक परेशानियों का सामना करना होगा। मेरे परिवार को जिस मुसीबत का सामना करना पड़ा आपके परिवार के साथ भी वहीँ सब होगा। मेरी बददुआ हर उस इंसान के लिए है जिसने मुझे बेइज्जती की। कोई भी पंडित या पुजारी मेरी इस बददुआ से आपको नहीं बचा सकता। अपने जीवन में साथियों और दोस्तों का चुनाव हमेशा संभलकर करें।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat