ब्रेकिंग:

इस तट पर पकड़ी गई 3500 करोड़ की हीरोइन

गुजरात तट पर भारतीय तट रक्षक बल ने करोड़ों के ड्रग्स (हीरोइन) ले जा रहे जहाज को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि गुजरात तट पर इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज समुद्र पावक ने एक मालवाहक जहाज को इंटरसेप्ट किया। नशीला पदार्थ ले जा रहे मालवाहक जहाज की तलाशी लेने पर उसमें से साढे तीन हजार करोड़ की हीरोइन बरामद की गई है। जहाज से करीब 1500 किलो हीरोइन मिलने की बात सामने आई है। एक अखबार के मुताबिक यह तक जब्त किए गए मादक पदार्थों की सबसे बड़ी खेप है। इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के मुताबिक वेसल को 29 जुलाई को 12 बजे इंटरसेप्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें:- पूर्व सांसद के पौत्र-पौत्र वधू ने की आत्महत्या

इतनी बड़ी मादक पदार्थ की खेप पकड़े जाने पर सभी सुरक्षा और जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड, इंटेलिजेंस ब्यूरो, पुलिस, कस्टम, नौसेना और अन्य एजेंसियों इस मामले में संयुक्त जांच कर रही है। इंडियन कोस्ट गार्ड की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। हालांकि ड्रग्स के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com