
लखनऊ। इंस्टाग्राम ने पिछले महीने ही रील्स के लिए अलग टैब का टेस्ट शुरू किया था और अब ये रील्स टैब आधिकारिक तौर पर भारत में यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है।
टिकटॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए रील्स नाम का ये फीचर पेश किया था। इंस्टाग्राम का ये फीचर शॉर्ट वीडियोज के लिए लॉन्च किया था। जिसमें टिकटॉक की तरह 15 सेकेंड के शॉर्ट वीडियो बनाए जाते हैं।
नया रील्स टैब इंस्टाग्राम ऐप के निचले बार में रखा गया है।
इसस पहले यहां एक्सप्लोर टैब था जहां अलग-अलग चीज़ें सर्च और एक्सप्लोर की जाती थीं।
इंस्टाग्राम ने एक्सप्लोर टैब को अब नीचे से हटा दिया है।
ये टैब डायरेक्ट मैसेज के पास ऊपर वाले हिस्से में चला गया है।
नए रील्स टैब में वीडियो डिफॉल्ट रूप से चालू हो जाएगा और आवाज़ भी अपने आप शुरू हो जाएगी।
आवाज़ बंद करने के लिए वीडियो पर एक टैप करने से आवाज बंद हो जाएगी।
यूजर्स कैमरा आइकन पर जाकर अपने नए रील्स बना सकते हैं।
इंस्टाग्राम में आया नया रील्स टैब टिकटॉक तरह होगा।
रील्स यूजर की फीड में पॉप-अप होंगी और यूजर्स एक्सप्लोर भी कर पाएंगे।
ऐसा लगता है जैसे इंस्टाग्राम इस नए टैब के लॉन्च के साथ रील्स के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
इंस्टाग्राम ने आईजीटीवी के लिए भी इतनी ही मेहनत की थी।
इंस्टाग्राम रील्स को सबसे पहले पिछले साल ब्राजील में लॉन्च किया गया था और भारत में इसकी शुरुआत के बाद भी यह चुनिंदा देशों में पहले से उपलब्ध था।
लेकिन कुछ ही समय बाद इंस्टाग्राम रील्स ने अमेरिका सहित 50 देशों में लॉन्च किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat