लखनऊ। मुलायम सिंह यादव का बयान- नौजवानों के पास आज नौकरी नहीं है, बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, जब पीएम ही झूठ बोलेंगे तो जनता की कौन सुनेगा, पीएम ने 15 लाख देने का वादा किया, लेकिन एक रुपया नही दिया। एक बार में नही तो 3 बार में दे देते, अगर यह चुनाव से पहले दे देते तो फायदा हो जाता। जब सपा की सरकार होगी तो सबकी सुनबाई होगी। मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी पर किया हमला लोकसभा चुनाव की आहट के बीच समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के भी सुर बदलने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ भी बोलने से बचने वाले मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर में आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं।
समाजवादी पार्टी के कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद मुलायम सिंह यादव पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं से मिले। मुलायम सिंह यादव ने इस अवसर पर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बहुत झूठ बोलते हैं। पीएम ही जब झूठ बोलेंगे तो फिर पीडिघ्त की बात कौन सुनेगा। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा कि जब पीएम ही झूठ बोलेंगे तो जनता की कौन सुनेगा। उन्होंने कहा कि आज 26 जनवरी है आज हमको अधिकार मिला था, इसे इस दिन को याद रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने चार बार सरकार बनाई। हमारी हर बार की सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला है और आगे भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार होगी तो सबकी सुनवाई होगी, सबके काम होंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat