ब्रेकिंग:

जॉन अब्राहिम की जेए फिल्म्स ने क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट को सार्वजनिक तौर पर लीगल नोटिस भेजा , क्रिआर्ज के पक्ष में प्रेरणा अरोड़ा ने भी जेए एंटरटेनमेंट को आरोपों सहित जवाब दिया

मुंबई : अब्राहिम के जेए एंटरटेनमेंट और क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट के बीच मामला उलझता ही जा रहा है। फिल्म एक्टर जॉन अब्राहिम और डाइना पैंटी स्टारर ‘परमाणु’ 8 दिसंबर 2017 को रिलीज होनी थी। इसके चलते फिल्म की डेट आगे बढ़ाई गई। अब इस फिल्म की रिलीज डेट 4 मई 2018 की रखी गई है। जॉन अब्राहिम की जेए फिल्म्स ने क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट को सार्वजनिक तौर पर लीगल नोटिस भेजा। वहीं क्रिआर्ज के पक्ष में प्रेरणा अरोड़ा ने भी जेए एंटरटेनमेंट को जवाब दिया और साथ ही कुछ आरोप भी लगाए।प्रेरणा अरोड़ा ने कहा, ‘यह पहली बार है जब जॉन ने लाइन प्रोडक्शन पर काम किया है। वह पहले भी यह काम कर चुके हैं -यह झूठ है। उन्होंने कहा था कि वह साल 2012 में आई ‘विकी डोनर’ और साल 2013 में आई ‘मद्रास कैफे’ में लाइन प्रोडक्शन का काम कर चुके हैं। लेकिन बाद में हमारी समझ में आ गया कि उन्होंने कभी भी ये काम नहीं किया है।’ वह आगे कहती हैं, ‘जॉन के केस में, मैं वो पर्सन थी जिसने जॉन को डायरेक्टर अभिषेक शर्मा से मिलाया था और साथ ही उन्हें स्टोरी भी दी थी। उस वक्त डायरेक्टर मेरे पास किसी और एक्टर को लेकर आए थे। शर्मा इस कहानी को साल 2016 में ‘रुस्तम’ के दौरान लिख रहे थे। वह चाहते थे कि हम ‘परमाणु’ को प्रोड्यूस करें। उनके दिमाग में कोई और एक्टर था। उस वक्त जॉन मेरे अच्छे दोस्त थे। वहीं हमने लॉन्ग टर्म डील की थी। वहीं मैंने ये फिल्म उन्हें दी। इस दौरान उन्होंने इस फिल्म में लाइन प्रोडक्शन में इंट्रस्ट दिखाया। इसके लिए उन्होंने अपनी च्वॉइस के राइटर्स को चुना। जॉन ने कहा कि वह इस फिल्म का बजट तैयार करेंगे।’

अरोड़ा आगे कहती हैं, ‘जॉन ने हमें करेक्ट बजट नहीं दिया। इसके बाद एक दिन उन्होंने हमें 35 करोड़ का एक बजट दिया जिसमें 10 करोड़ प्रिंट्स और एडवर्टाइजमेंट के लिए थे। इस दौरान में दो स्टूडियोज में गई जहां सेटलाइट, डिजीटल को लेकर मैंने फिल्म के लिए बात की। जब मैंने उन्हें 35 करोड़ रुपए के बजट के बारे में बताया तो मुझे सबने इसके लिए मना किया। सब ने कहा कि जॉन की ये मार्किटेबिलिटी काफी एक्सपेंसिव है। मुझे बताया गया कि यह फिल्म 28-29 करोड़ में बननी चाहिए। यह बात उन्होंने जॉन के सामने कही।’ अरोड़ा ने जॉन पर आरोप लगाते हुए बताया कि जॉन उन्हें इंटलएक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के मामले में भी चीट कर रहे थे।

प्रेरणा बताती हैं, ‘जॉन ने हमेशा मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। परमाणु 27 अप्रैल को रिलीज होनी थी। वहीं उन्होंने फिल्म को रिलीज के लिए 2 मार्च को शिफ्ट कर दिया। इस दौरान जी स्टूडियोज को काफी नुकसान झेलना पड़ा, क्योंकि जॉन ने उन्हें कोई भी गाना नहीं भेजा था। हमने उन्हें 4 करोड़ में म्यूजिक बेचा था। अब हम लगातार फिल्म रिलीज की डेट के लिए लड़ रहे हैं।’

Loading...

Check Also

बोर्ड अध्यक्ष द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर रेल भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ / जयपुर / जबलपुर / वाराणसी / …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com