
मुंबई। ओटीटी मंच जी5 ने बुधवार को कहा कि जिंदगी ऑरिजिनल श्रृंखला ‘‘धूप की दीवार’’ 25 जून को रिलीज होगी। सजल अली और अहद रजा मीर अभिनीत “धूप की दीवार” सीमा पार की प्रेम कहानी है। इस श्रृंखला में भारत के ‘विशाल’ का किरदार मीर ने निभाया है और अली ने पाकिस्तान की ‘सारा’ की भूमिका निभाई है।
कहानी के अनुसार इन दोनों ने अपने पिता को युद्ध में खोने के बाद अपनी जिंदगियां एक दूसरे से जुड़ी हुई पाई। दोनों किरदारों का दुःख उन्हें पास ले आता है और दोस्ती के बंधन में बांध देता है।
अली ने इससे पहले श्रीदेवी की फिल्म “मॉम” और “बेहद” टेलीफिल्म में काम किया था। मीर को दर्शक “सम्मी” और “एहद ए वफ़ा” में देख चुके हैं। “धूप की दीवार” का निर्देशन हसीब हसन ने किया है और इसके लेखक उमरा अहमद हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat