सीतापुर। श्रावण मास में लाखों की तादात में कांवरिया चहलारी घाट जाते हैं जल भरने उसके उपरांत गोला गोकरण नाथ धाम के लिए पैदल ही करते हैं सफर और वहां करते हैं जिला अभिषेक इसी दृष्टिकोण को देखते हुए सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी महोदय के आदेशों को विद्युत खंड अधिकारी मान रहे ठेंगे पर जबकि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा चाहे तहसील दिवस हो या जिले पर भी गोष्ठी करके यह सख्त निर्देश देते हैं कि विद्युत उपखंड अधिकारी रोड से गुजरे तारों को एवं स्कूल के ऊपर से निकले जर्जर तारों के नीचे जाल लगाने का कार्य करें लेकिन कहां सुनने वाले बिजली विभाग के अधिकारी जिसका खामियाजा थाना सदरपुर क्षेत्र के बेहटी भुड़कूड़ा बाजार होकर जा रहे कावड़ियों का एक जत्था चलारी घाट जल भरने जा रहा था।
तभी सदरपुर से बेहटी रोड पर जमीन से कुछ ऊंचाई पर 11000 लाइन का तार लटक रहा था जिसमें अचानक 1 लड़का गोलू पुत्र राम सहारे निवासी भुरकुरा विकासखंड पहला थाना सदरपुर चपेट में आ गया और करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी सदरपुर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है इस विषय पर थाना सदरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि कांवरियों के साथ में पीछे पीछे जा रहा भोलू पुत्र राम सहारे निवासी भुरकुरा रास्ते में पड़े 11000 विद्युत लाइन मैं चिपक जाने से मृत्यु हो गई विधिक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम है सीतापुर भेजा गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat