
अशाेक यादव, लखनऊ। मुस्लिम से हिंदू बने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने मंगलवार को बोर्ड के सदस्य और मुतवल्ली के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वक्फ बोर्ड के कार्यालय में हुई पहली बैठक में पहुंचकर उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा सौंपा।
वसीम रिजवी मुतवल्ली कोटे से वक्फ बोर्ड के सदस्य चुने गए थे। इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने कहा कि आज मैंने शिया वक्फ बोर्ड के निर्वाचित सदस्य पद एवं पूर्व में दिए गए वक्फ से संबंधित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनका मोहम्मदी आतंकी धर्म व कुरान जैसी किताब को मानने वालों से कोई संबंध रहा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat