टोक्यो: जापान का एफ-35ए स्टीलथ जेट जंगी जहाज प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर प्रशांत महासागर में गिर गया। इस हादसे के बाद विमान का पायलट लापता है। जापान के रक्षा मंत्री ताकेशई इवाया ने बुधवार को यह जानकारी दी। इवाया ने संवाददाता सम्मेलन में हादसे के वजह पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा, “हम पायलट का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।” रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिसावा एयर बेेस से 135 किमी दूर मंगलवार की रात को समुद्र में मिला।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट में बताया गया कि एएसडीएफ का जेट से संपर्क शाम को सात बजकर 27 मिनट पर टूट गया था। जिस समय जेट का संपर्क टूटा उस वक्त जहाज मिसावा एयर बेस से 135 किमी की दूरी पर था। आत्मरक्षा बल ने मंगलवार देर रात विमानों और हेलिकॉप्टरों के जरिए जहाज और पायलट की खोज की और खोजी अभियान बुधवार सुबह तक जारी रहा। इस बीच रक्षा मंत्रालय ने मिसावा एयर बेस से बाकी के एफ-35ए के जहाजों की उड़ान निलंबित कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिसावा एयर बेेस से 135 किमी दूर मंगलवार की रात को समुद्र में मिला। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। रिपोर्ट में बताया गया कि एएसडीएफ का जेट से संपर्क शाम को सात बजकर 27 मिनट पर टूट गया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat