
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पहली झलक शेयर की है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर, राजकुमार राव के साथ जोड़ी बनाती नजर आएंगी।
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही बना रहे हैं। जान्हवी कपूर ने फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर की है।
तस्वीरों में जान्हवी ,क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ नजर आ रही हैं, जहां वह उनसे बल्लेबाजी के गुणों का प्रशिक्षण ले रही हैं।
पहली तस्वीर में जान्हवी हैलमेट पहने नजर आ रही है, जबकि अन्य तस्वीरों वह फिल्म की टीम के साथ बैठी हुई दिख रही हैं और दिनेश बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह फिल्म 07 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat