इटावा: थाना फ्रेंड्स काॅलोनी क्षेत्र के ग्राम इटगाँव में गुरुवार की दोपहर जल्लाद पति ने अपनी पत्नी को घर के बाहर लगे कंडे के ढेर में दबाकर जलाकर मार डाला घटना उस समय की है जब महिला घर पर सो गए घर के कार्य कर रही थी तभी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और घर के बाहर लगे कंडे के ढेर में दबाकर आग लगा दी। और मौके से फरार हो गया। जली हुई महिला बबिता देवी पत्नी सोनू उर्फ रजनेश उम्र करीबन 30 वर्ष महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। के ससुराल वाले घटना के बाद से ही घर से फरार हैं। जिस वजह से घटना की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
कि आखिर महिला को जलाने का कारण क्या रहा होगा। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स बस सिटी सीओ वैभव कृष्ण पांडे ने जलती हुई महिला को कंडे के ढेर में देखा तो उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने करने के ढेर मे लगी आग को बुझाया और जली हुई महिला के अंजलि शरीर के टुकड़े निकालकर इकट्ठा किए और पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा। सोनू उर्फ रजनेश ने करीब 8 साल पूर्व बिहार जाकर बबीता से शादी रचाई थी जिसके बाद वक्ता के 3 बच्चे हुए और वह हंसी-खुशी अपनी जिंदगी जी रही थी आखिर क्या कारण रहा किस सोनू ने बबूता की इस तरीके से हत्या कर दी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat