जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आतंकी की गिरफ्तारी अनंतनाग जिले से हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान के मुताबिक आतंकी को लश्कर के कमांडर बशीर लश्करी से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया है।
इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कश्मीर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि आतंकी का नाम संदीप कुमार शर्मा है जो कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी बताया जा रहा है।
आईजी के मुताबिक पुलिस लंबे समय से आतंकी की तलाश कर रही थी। आईजी के अनुसार पकड़ा गया आतंकी कई गंभीर वारदातों की साजिश में शामिल रहा है जिसमें हथियार लूट समेत कई गंभीर घटनाएं भी शामिल है। आईजी के अनुसार पकड़े आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
Loading...