
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के लगभग 7 माह बाद स्कूलों को सोमवार 24 फरवरी से फिर से खोला गया। विरोध प्रदर्शनों और सुरक्षा कारणों से स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संस्थानों के इतने महीनों तक बंद रहने के बाद छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को अगस्त में खत्म किए जाने और सर्दियों की छुट्टियों की वजह से करीब सात महीनों तक स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद से श्रीनगर के जिन इलाकों में शांति कायम रही वहां से पुलिस ने अवरोधक हटा दिए हैं।
घाटी में बाजार बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन भी सड़कों से गायब रहे। प्रतिबंधों में ढील के बाद से शहर में निजी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat