
अशाेक यादव, लखनऊ। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बन रही सुरंग ढहने के बाद मलबे को हटाने का अभियान आज सुबह से एक बार फिर शुरू हो गया। बता दें जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में खूनी नाला के पास हाईवे पर टी-3 की ऑडिट टनल के गुरुवार रात करीब 10.15 बजे एक मजदूर की मौत हो गई थी।
हालांकि रेस्क्यू के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया था। वहीं आज मौसम में सुधार के बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। बता दें शुक्रवार को पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस वजह से बचाव अभियान में अभियान में बाधा आ गई थी। लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ गया था। बता दें कि मलबे में अभी 9 लोग फंसे हुए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat