लखनऊ : गोरखपुर हादसे को लेकर समूचे प्रदेश में योगी सरकार पर लापरवाही के चलते ऑक्सीजन की कमी की बजह से बच्चों की हुयी मौत को लेकर नाराजगी है। विपक्ष लगातार योगी और स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से इस्तीफे की मांग कर रहा है ,इसी कड़ी में रविवार को सपा छात्र सभा की अगुवाई में इलाहबाद में स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने टमाटर और अंडे फेककर विरोध किया। सिंह के आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
योगी सरकार की लापरवाही ने गोरखपुर मेडिकल कालेज ने करीब 60 बच्चों को निगल लिया. जिससे आम जनता में भी रोष व्याप्त है। रविवार को इलाहाबाद में यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष आदिल हमजा के नेतृव में समाजवादी छात्र सभा ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धर्थनाथ सिंह के आवास पर टमाटर और अण्डों की बरसात कर दी। देखते ही देखते सिंह के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। इस सम्बन्ध में हमारे प्रतिनिधि ने आदिल हमजा से बात की तो हमजा ने सिद्धार्थनाथ सिंह के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की जिसमें उन्होंने कहा था कि अगस्त महीने में तो बच्चे मरते ही रहते हैं। ये वेहद शर्मनाक बयान है. शर्म की बात है की एक जिम्मेदार मंत्री इस तरह का घटिया बयान दे रहा है। सिधराथनाथ सिंह को इस बयान को लेकर सार्वजानिक माफ़ी मांगनी चाहिए। इसी तरह लखनऊ में भी सिद्धार्थनाथ सिंह के सरकारी आवास पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह के लखनऊ और इलाहाबाद आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।