Breaking News

गोरखपुर हत्याकांड : मेडिकल कालेज समेत आधा दर्जन अधिकारियों पर एफआईआर

लखनऊ : यूपी के गोरखपुर में 9 और 10 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते करीब 65 बच्चों की मौत हो गयी थी. जिसको लेकर पूरे देश में इस कांड को लेकर प्रदेश सरकार की खूब थू थू हुयी थी। मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर गंभीरता दिखाते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित कर पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। मुख्यसचिव ने मंगलवार को इस मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी। सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में 6 दोषियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं। इन अधिकारीयों में जिला प्रशासन से लेकर प्रमुख सचिव अनीता भटनागर जैन भी शामिल हैं।

इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की अनुशंसा अपर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अनीता भटनागर जैन को हटाकर उन्हें डीजी ट्रेनिंग के पद पर स्थान्तरित कर दिया गया है। भटनागर के विभाग का अतिरिक्त चार्ज रजनीश दुवे को दिया गया है।

Loading...

Check Also

राज्य में ध्वस्त विधि-व्यवस्था के खिलाफ 20 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च: महागठबंधन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना । बुधवार को राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर ...