Breaking News

गोरखपुर हत्याकांड : मेडिकल कालेज समेत आधा दर्जन अधिकारियों पर एफआईआर

लखनऊ : यूपी के गोरखपुर में 9 और 10 अगस्त को बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते करीब 65 बच्चों की मौत हो गयी थी. जिसको लेकर पूरे देश में इस कांड को लेकर प्रदेश सरकार की खूब थू थू हुयी थी। मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे को लेकर गंभीरता दिखाते हुए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित कर पूरी रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे। मुख्यसचिव ने मंगलवार को इस मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी। सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में 6 दोषियों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं। इन अधिकारीयों में जिला प्रशासन से लेकर प्रमुख सचिव अनीता भटनागर जैन भी शामिल हैं।

इधर सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की अनुशंसा अपर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा अनीता भटनागर जैन को हटाकर उन्हें डीजी ट्रेनिंग के पद पर स्थान्तरित कर दिया गया है। भटनागर के विभाग का अतिरिक्त चार्ज रजनीश दुवे को दिया गया है।

Loading...

Check Also

पीडीए के माध्यम से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना लक्ष्य : अखिलेश यादव 

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...