लखनऊ : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुयी 30 बच्चों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए सरकार से बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये देने की मांग की है।
अखिलेश आज यहाँ ट्वीट करते हुए कहा की मुझे इस हृदय विदारक घटना पर बहुत गहरा दुःख है। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में इस तरह की घोर लापरवाही हुयी कि ऑक्सीजन की कमी के चलते 30 बच्चों की किलकारियां रुक गयीं बेहद शर्मनाक है ये घटना। उन्होंने सरकार से पूरे घटना की जाँच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग की है।
Loading...