Breaking News

गोरखपुर कांड पीड़‍ितों से मिले राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इंसेफलाइटिस से बच्चों की हो रही मौत के बीच राज्य में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। सीएम ने इंसेफलाइटिस के लिए प्रमुख रुप से गंदगी को जिम्मेदार ठहराया है और यूपी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने पर बल दिया है। सीएम ने आज 19 अगस्त को गोरखपुर में स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत करते हुए शहर की एक गली में साफ सफाई और झाड़ू लगाया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के के मामले के हो रहे राजनीतिकरण पर भी बरसे।

उन्होंने आज गोरखपुर का दौरा कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज स्वच्छता अभियान के महत्व को नहीं समझ पाएगा, गोरखपुर उनके लिए पिकनिक स्पॉट बने इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आज गोरखपुर दौरे पर हैं। राहुल गांधी गोरखपुर में इंसेफलाइटिस बुखार से मरे बच्चों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।

Loading...

Check Also

राज्य में ध्वस्त विधि-व्यवस्था के खिलाफ 20 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च: महागठबंधन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना । बुधवार को राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर ...