Breaking News

गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक और स्थानीय ठाकोर सेना के नेता अल्पेश ठाकोर कांग्रेस में होंगे शामिल

नई दिल्ली / अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस में शामिल होंगे. अल्पेश ठाकोर ने राहुल गाँधी से मुलाकात की और बाद में घोषणा की कि वह शीघ्र पार्टी में शामिल होंगे. गुजरात ओबीसी एकता मंच के संयोजक और स्थानीय ठाकोर सेना के नेता ठाकोर की पिछड़ा वर्ग में जबर्दस्त अपील है. उन्होंने राज्य में मादक पदार्थ के लत से छुटकारा दिलाने के लिये सक्रियता से काम किया है. गांधी से मुलाकात के बाद ठाकुर ने कहा, ‘राहुल गांधी 23 अक्तूबर को हमारी रैली में शामिल होने आएंगे और मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल होऊंगा.’ अल्पेश ने कहा कि गुजरात में किसान कर्जदार हैं, युवा बेरोज़गार हैं और शराबबंदी के बाद भी हर साल हजारों लोगों की शराब पीने से मौत हो जाती है.

इससे पहले बीजेपी की चुनौती का सामना करने के लिए कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर के अलावा पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवानी को भी पार्टी से हाथ मिलाने का न्योता दिया था. कांग्रेस ने कहा कि पाटीदार आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो कांग्रेस उनकी मदद करेगी. वो चाहें तो कांग्रेस की तरफ से चुनाव में उतर सकते हैं. लेकिन हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के साथ जाने से इनकार करते हुए उसकी पेशकश को राजनीतिक स्टंट बता दिया.

Loading...

Check Also

जन्मदिन विशेष :……स्वर्ग से देख रहे नेता जी, टीपू अब सुल्तान बन गया !

1 जुलाई ( जन्मदिन विशेष ) मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ...