ब्रेकिंग:

गरीबों और व्यापारियों की जमीन हथियाने वालों के लिए यूपी सरकार का बुल्डोजर तैयार : सीएम योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान चुनावी सभाओं में भदोही की जनता से सुशासन का वादा किया था। उसे पूरा करने का काम किया। एक भी दंगे साढ़े चार वर्षों में नहीं हुए और आगे भी न किसी बहन को विधवा होने दूंगा और न ही कोई बच्चा अनाथ होगा। ये बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानपुर के वीएनजीआई मैदान में रविवार को सभा के दौरान कहीं। इसके पूर्व उन्होंने 373 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों में एक परिवार व माफिया का ही विकास होता था। आज आम आदमी को मुख्य धारा में लाने का काम किया है। किसानों, गरीबों, व्यापारियों की जमीन हथियाने वालों के लिए सरकार का बुल्डोजर तैयार है। करीब पौने चार सौ करोड़ रुपये की योजनाओं से भदोही में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने जिला मुख्यालय के पास मेडिकल कालेज की स्थापना चुनाव से पूर्व करने की बात कही। साथ ही पंचायत विभाग के अफसरों को सफाई कर्मियों की नियुक्ति दो से तीन माह में करने का आदेश दिया। 

प्रदेश में 70 वर्षों में केवल 12 मेडिकल कालेज बने थे जबकि साढ़े चार सालों में नौ कल से शुरू हो रहे हैं और 14 जल्द ही बनेंगे। कानून व्यवस्था, पर्वों पर आयोजन की छूट, श्रीराम मंदिर को लेकर सपा, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। करीब एक दर्जन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व सामान देने का काम सीएम ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव पटेल, राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, सांसद रमेशचंद बिंद, विधायक दीनानाथ भाष्कर, रविंद्रनाथ त्रिपाठी, जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय, जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव आदि रहे। 

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के विदाई समारोह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com