ब्रेकिंग:

खरीफ फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार गंभीर : कृषि मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार को कृषि निदेशालय में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य खरीफ 2025 में बाढ़, अत्यधिक बारिश और जलभराव के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करना और उसकी भरपाई सुनिश्चित करना था।समीक्षा बैठक के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तत्काल प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक सर्वेक्षण शुरू करें। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत की कमाई को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी किसान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सर्वेक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए ताकि वास्तविक प्रभावित किसानों तक मदद पहुँच सके।कृषि मंत्री ने बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बात की और उन्हें निर्देश दिए कि वे दावों का निपटान शीघ्रता से करें। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत पहुँचाने में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों के बारे में पूरी जानकारी मिले।बैठक में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, सचिव कृषि इन्द्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि ओपी वर्मा, निदेशक कृषि पंकज त्रिपाठी, निदेशक सांख्यिकी श्रीमती सुमिता सिंह और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

पशुओं में लम्पी रोग की टोल फ्री नम्बर-1800-1805-141 पर आई शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाए : मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com