लखनऊ। क्षत्रिय समाज हमारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी लखनऊ मनोज सिंह चौहान ने पुलवामा में मारे गये शहीदों के परिजनों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की तरफ से एक करोड़ रूपये व एक बीघे जमीन देने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध है कि शहीद के परिजनों को खेती के लिए एक बीघे जमीन जो ग्रामसभा के अन्तर्गत आती हो, प्रदान की जाये ताकि शहीद के परिजन भविष्य में भुखमरी व गरीबी के शिकार न हो। क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिंह चौहान का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बारह जवानों ने अपना जो देश के लिए बलिदान दिया है वह हम सब कभी भूल नही पायेंगे।
देश के सभी शहीद हुए जवानों पर हम सबको गर्व व स्वाभिमान है। इस अवसर पर हजरतगंज जी0पी0ओ0 पार्क में शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह सुमन सिंह रावत, रितु सिंह, ओम सिंह, सोनिया सिंह, सुमित सिंह चौहान, डाॅ0 श्वेता श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, शिवशरण सिंह समेत शहर के तमाम समाज सेवी मौजूद थे। सभी ने आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की। क्षत्रिय समाज के नेता मनोज सिंह चौहान का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बारह जवानों ने अपना जो देश के लिए बलिदान दिया है वह हम सब कभी भूल नही पायेंगे। देश के सभी शहीद हुए जवानों पर हम सबको गर्व व स्वाभिमान है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat